प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल मोर ने छात्रों को पढ़ाया निष्ठा व जिम्मेदारी का पाठ
सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में लड़कों के वर्ग में सोम सदन के सागर को विद्यालय कप्तान और सोम सदन के ही कृष्ण को उप-कप्तान बना गया। वहीं लड़कियों के वर्ग में इंद्र सदन की वृद्धि को विद्यालय कप्तान और वरूण सदन की शगुन को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
कर्नल अशोक मोर ने विद्यार्थियों को बताया कि पद भले ही कोई भी हो मगर उसकी जिम्मेदारी हमेशा बड़ी होती है। ऐसे में उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाना चाहिए। इस अवसर पर छात्र परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे।
समारोह का संयोजन प्रमोद धीमन द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल मोर बताते हैं कि मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय को-एजुकेशनल रेजिडेंशियल विद्यालय है, जहां सभी छात्रों का छात्रावास में रहना अनिवार्य है। इसके अलावा शिक्षा, खेल व अनुशासन पर विशेष जोर रहता है। इससे जहां देशभर से आए छात्रों को आपस में सामंजस्य बैठाने में आसानी रहता है, वहीं परिणाम भी अच्छे मिलते हैं।