For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फीस लेकर प्रिंसिपल फरार, दो मोबाइल स्विच ऑफ

10:36 AM Dec 12, 2024 IST
फीस लेकर प्रिंसिपल फरार  दो मोबाइल स्विच ऑफ
Advertisement

बल्लभगढ़, 11 दिसंबर (निस)
सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल 12वीं क्लास की 600 छात्राओं की 6 लाख रुपए फीस लेकर फरार हो गया। प्रिंसिपल छत्रपाल का पिछले 3 दिन से कोई अता-पता नहीं है। प्रिंसिपल ने किसी अधिकारी या टीचर को इसकी सूचना तक नहीं दी। उसके 2 मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। ऐसे में फीस जमा न होने से स्कूल ने कुछ छात्राओं को पढ़ाई से रोक दिया जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रिंसिपल के फीस समेत फरार होने से छात्राओं की फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा पर संकट आ गया है। इसका खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रिंसिपल जानबूझकर गायब हुआ या उनके साथ कोई वारदात हुई है।
यह मामला बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का है। यहां करीब 12वीं क्लास की 609 छात्राएं हैं। इनकी फीस 4 लाख 57 हजार 100 रुपए बनती थी। हालांकि जिन छात्राओं ने देरी से फीस भरी, उनसे जुर्माना भी वसूला गया। ऐसे में प्रिंसिपल के पास 6 लाख से ज्यादा रुपए जमा हो गए।

Advertisement

प्रिंसिपल ने किसी को कुछ नहीं बताया

फीस जमा होने के बाद 3 दिन से प्रिंसिपल स्कूल नहीं आ रहा। प्रिंसिपल के बारे में स्कूल के बाकी टीचरों, स्टाफ और शिक्षा अधिकारियों के पास भी कोई सूचना नहीं है। जब प्रिंसिपल लगातार स्कूल नहीं आए तो टीचरों ने उनके 2 मोबाइलों पर कॉल की लेकिन वह भी स्विच ऑफ मिले। इसके बाद परेशान होकर टीचरों ने बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने अपने स्तर पर भी प्रिंसिपल के बारे में छानबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद हरियाणा बोर्ड ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे फीस की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल इंचार्ज बोलीं-छात्राओं को दिक्कत नहीं होगी

प्रिंसिपल के गायब होने के बाद स्कूल इंचार्ज बनाई गयीं टीचर पुष्पा ने कहा कि प्रिंसिपल बच्चों की फीस लेकर गायब हो गए हैं। उनका कोई पता भी नहीं चल रहा। पुष्पा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें कहा है कि छात्राओं को परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उनकी फीस विभाग के पास जमा न होने की वजह से उन्हें परीक्षा देने से न रोका जाए। टीचर श्रीपाल ने कहा कि हम बच्चों के साथ हैं, हमने बच्चों को आश्वासन दिया है कि उनके पेपर होंगे। बच्चों के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा, हम किसी भी कीमत पर पेपर कराएंगे। फरीदाबाद के डीईओ से मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट अलर्ट जारी किया जाएगा। कुछ दिनों में बजट मिल जाएगा। जैसे ही हमें बजट मिलेगा, हम बच्चों की फीस जमा करा देंगे। इस पूरी घटना का बच्चों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रिंसिपल पिछले तीन दिनों से लापता हैं, उनके पास 2 फोन हैं, हमने दोनों पर कॉल किया, लेकिन उनके दोनों ही फोन बंद आ रहे हैं। हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement