प्रिंस मिस्टर, विधिता मिस मिलेनियम अवार्ड से नवाजा
पिंजौर, 2 फरवरी (निस)
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल एचएमटी पिंजौर में 11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं के छात्रों को शैक्षिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी। समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर 12वीं के विद्यार्थियों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रिंस को मिस्टर मिलेनियम, विधिता को मिस मिलेनियम के खिताब से नवाजा गया। परीक्षित मान और मृदुला उपविजेता रहे, प्रियांश शुक्ला को ‘स्टार ऑफ द डे’, किरतपाल सिंह को ‘मिस्टर डेक्टरस’, खुशी को ‘मिस डेक्टरस’ और ‘मिस बेनिवॉलेंस’, जबकि हरसिमरन कौर को ‘मिस सल्युटरी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने 12वीं कक्षा के छात्रों को ‘पारिता’ नाम से संबोधित किया, जिसका अर्थ है ‘हर दिशा में प्रगति’। कार्यक्रम में छात्रों के मिले-जुले भाव देखने को मिले—जहां एक ओर वे शानदार परिधानों में सज-धजकर पहुंचे, वहीं स्कूल से विदाई के अहसास से कई छात्रों की आंखें नम हो गईं। 11वीं कक्षा के छात्रों ने मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर माहौल को यादगार बना दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने सभी छात्रों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और बड़ों के अनुभवों से सीखने की प्रेरणा दी।