प्रिंस और वंशिका बने बेस्ट एथलीट
भिवानी, 22 फरवरी (हप्र)
महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय की 51वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय एथलीट और महाविद्यालय की पूर्व छात्रा सीमा कालीरमण ने उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
समापन कार्यक्रम में रिटायर्ड प्राचार्य डा. दलबीर सिंह गोदारा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। लड़कों के वर्ग में प्रिंस को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया, जबकि लड़कियों के वर्ग में वंशिका को यह सम्मान मिला।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. मितेश शर्मा और अन्य प्राध्यापकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। परिणामों के अनुसार, लड़कों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अजय, प्रिंस और देवा सिंह, वहीं लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में भूमिका, अंजू और वंशिका ने क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर सफलता प्राप्त की।