For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को कैथल में दिया जा रहा मूर्तरूप

10:20 AM Dec 03, 2024 IST
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को कैथल में दिया जा रहा मूर्तरूप
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती कैथल सचिवालय की दीवारें। -हप्र
Advertisement

लघु सचिवालय में रंगाई-पुताई का काम जोरों पर

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 2 दिसंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छता निर्देश को कैथल जिला प्रशासन द्वारा मूर्तरूप दिया जा रहा है।
कैथल में सड़कें संवरने लगी हैं और सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता सहित विभिन्न तरह के संदेश देते हुए स्लोगन लिखे नजर आने लगे हैं।
हालांकि पहले भी जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है, लेकिन डीसी प्रीति ने स्वच्छता पर ध्यान देते हुए विशेष पहल की है। डीसी प्रीति के निर्देश पर लघु सचिवालय के चारों ओर चारदीवारी पर पेंटिंग हो गई हैं।
यहां लिखे स्लोगन अब हर आने-जाने वाले को स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश देते हैं। इसके अलावा लघु सचिवालय परिसर में अंदर की तरफ भी रंग-रोगन का काम जारी है। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को फाइलों के ढेर व धूल-मिट्टी नजर आने के बजाय साफ-सुथरा माहौल नजर आए ताकि उन्हें सकारात्मकता का बोध हो। स्वच्छता रहेगी तो कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा। काबिलेगौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले माह मन की बात में देश में स्वच्छता पर काम करने वाले कई संगठनों का जिक्र किया था। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश में स्वच्छता संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियान चलाकर हरियाणा में पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं हरियाणा सरकार ने चलाई हैं।

Advertisement

विभागाध्यक्षों को दिये साफ-सफाई रखने के निर्देश

डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर नजर रखें। उन्होंने लघु सचिवालय में स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण कर लिया है। शेष सरकारी कार्यालयों में भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आमजन उनके कार्यालयों में आएं, उन्हें साफ-सफाई मिले।

अनावश्यक वस्तुओं को कार्यालयों से हटाएं

कार्यालयों में अनावश्यक तौर पर वस्तुओं के ढेर न लगे हों। फाइलों के ढेर न लगे हों। अनावश्यक वस्तुओं को हटाकर कार्यालयों को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने की दिशा में काम किया जाए। इससे न केवल सचिवालय आने वालों को पर्यावरण मैत्री माहौल मिलेगा बल्कि बेहतर वातावरण का व्यापक असर अधिकारियों के कामकाज पर भी पड़ेगा।

Advertisement

ये किये जा रहे कार्य

लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। चारदीवारी पर पर आकर्षक स्लोगन लिखे जा रहे हैं। लघु सचिवालय भवन में पेंट किया जा रहा है। पेड़ों की कटाई-छंटाई की जा रही है। लघु सचिवालय परिसर में बने पार्क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement