प्रदेश को दो बड़ी सौगात देने 14 को हिसार और यमुनानगर आएंगे प्रधानमंत्री : नवीन जिंदल
कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी हिसार और यमुनानगर में प्रदेश को दो नए प्रोजेक्ट की सौगात देने पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर उन्होंने भाजपा के जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की।
उपस्थित लोगों को मोदी के कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रयास से यमुनानगर में दीन बंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट का शिलान्यास पीएम द्वारा किया जाएगा। 800 मेगावाट क्षमता की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट के निर्माण से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा की भूमि पर नया इतिहास लिखा जाएगा। इसके साथ पीएम मोदी हिसार में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। वक्फ बोर्ड के सवाल पर सांसद ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अधीन आने वाली अधिकतर जमीनें इस हालत में थीं कि उनका किसी को भी लाभ नहीं मिल रहा था। इस कानून के आने से इन जमीनों को जनहित के कार्यों में प्रयोग किया जा सकेगा। सासंद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में जल्द कौशल प्रशिक्षण केन्द्र शुरू होगा। इसके लिए जमीन फाइनल हो चुकी है।