हरियाणा के 5 लाख नए मतदाताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे प्रधानमंत्री : नायब सैनी
करनाल, 24 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश भर के लगभग 5 लाख नए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे। इसको लेकर हरियाणा भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा में 200 स्थानों पर युवा सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें लगभग 5 लाख नए मतदाता वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। प्रदेश सचिव राहुल राणा को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम जिन 200 स्थानों पर होंगे, वे तय कर लिए गए हैं। इन सभी स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसके माध्यम से नए मतदाताओं का प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक राहुल राणा ने बताया कि 18 से 25 वर्ष की आयु तक के नवमतदाता सीधे प्रधानमंत्री से कनेक्ट होकर उनकी बात सुनेंगे।