बीमा सखी योजना की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
पानीपत, 25 नवंबर (वाप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सोमवार को सेक्टर 13-17 स्थित कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर होने वाला यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को लेकर मजबूत संदेश देगा।
मुख्यमंत्री ने सभास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। नमो: दीदी ड्रोन के नाम से संचालित योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त होगी और 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ‘बीमा सखी’ योजना का शुभारम्भ करेंगे। इससे देश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस महत्कांक्षी योजना के लिए एलआईसी के एमडी जगन्नाथ को कहा कि इस योजना का हरियाणा के हर गांव में प्रचार-प्रसार हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा को कई सौगात मिल सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में मेट्रो पहुंचाने की सरंचना तैयार की जा रही है जिस पर कार्य होगा।
परिवहन विभाग की एक हजार बसों में आएंगी 60 हजार महिलाएं
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने 9 दिसम्बर के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया व अधिकारियों को कार्यक्रम को बेहतर करने के निर्देश दिए। डीसी डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि कार्यक्रम में 60 हजार के करीब महिलाओं के आने को लेकर तैयारियां की जा रही है। परिवहन विभाग की एक हजार बसों में महिलाएं सभा स्थल पर पहुंचेगी।
महिलाओं को एजेंट बनाने की मिलेगी ट्रेनिंग
एलआईसी के एमडी जगन्नाथ ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं के उत्थान के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसका नाम महिला कैरियर स्कीम रखा गया है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को पहले साल 7 हजार रुपये, उसके बाद दूसरे साल 6 हजार रुपये तथा तीसरे साल 3 हजार रूपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। जब यह महिलाएं ट्रेनिंग कर के परिपक्व हो जाएंगी तो यह कैरियर एजेंट के रूप में अपनी आय अर्जित करेंगी। पहले साल देश में एक लाख महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा जिसमें से करीब 8 हजार महिलाएं हरियाणा की होंगी। हरियाणा के हर गांव व शहरी वार्ड से एक महिला को कैरियर एजेंट बनाने की योजना है।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार, शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, समालखा विधायक मनमोहन सिंह, अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आलोक मित्तल, प्रदेश महामंत्री डॉ.अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भटट्, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, निगम के संयुक्त कमिशनर मनी त्यागी मौजूद रहे।