बीमा सखी योजना की सौगात देंगे प्रधानमंत्री : श्रुति चौधरी
करनाल, 5 दिसंबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसम्बर को पानीपत की धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करके देश की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौगात देंगे। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। मंत्री श्रुति चौधरी बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा प्रदेश के साथ बहुत गहरा नाता रहा है और प्रदेश की जनता के साथ हमेशा अटूट रिश्ता रखा है जब भी हरियाणा दौरे पर आते है तो प्रदेश को बड़ी-बड़ी सौगात देकर जाते है। इसी कड़ी में भारत सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी जिसके फलस्वरूप लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृजगुप्ता ने भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर मंत्री श्रुति चौधरी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और आश्वासन दिया कि 9 दिसम्बर को पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करनाल जिला से हजारों की संख्या में बड़े ही उत्साह व जोश के साथ पहुंचेगी। कार्यक्रम में पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हरियाणा प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत बडी सौगात लेकर आ रहा है। इस मौके अवसर पर हरियाणा राज्य निशक्त जन कल्याण सोसायटी पंचकूला की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, अशोक सुखीजा, डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।