मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एम्स का शिलान्यास करने रेवाड़ी आएंगे प्रधानमंत्री

08:04 AM Aug 03, 2023 IST
featuredImage featuredImage
नयी दिल्ली में बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र

गुरुग्राम, 2 अगस्त (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रेवाड़ी आने का न्योता दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को रेवाड़ी आकर देश के 22वें एम्स का शिलान्यास करने सहित ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, द्वारका एक्सप्रेसवे सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने का निमंत्रण दिया है।
राव ने प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा के प्रति उनके स्नेह को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पूर्व रेवाड़ी आकर ही उन्होंने अपनी पारी का शंखनाद किया था। राव ने कहा कि रेवाड़ी माजरा को देश का 22वां एम्स प्रधानमंत्री मोदी के हरियाणा के प्रति अपने प्यार को दर्शाता है। राव ने प्रधानमंत्री को 23 सितंबर को राव तुलाराम शहीदी दिवस पर रेवाड़ी आने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी आने की अपनी मंजूरी देते हुए कहा है कि वे जल्द ही कार्यक्रम तय करेंगे।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नूह जिले के गांव इंडरी में बनने वाले रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप के शिलान्यास का निमंत्रण केंद्रीय गृहमंत्री को दिया है। राव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 50 एकड़ जमीन कैंप की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय को दी जा चुकी है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत करवाया की गृह मंत्रालय की ओर से नूंह जिले में कैंप बनाने की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है।

Advertisement

मेवात पर मोदी से हुई बात
प्रधानमंत्री से मिलकर लोकसभा से बाहर आए राव इंद्रजीत सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से भी नूंह के बारे में बात हुई। उन्होंने कहा कि मेवात में पहले भी ऐसी यात्राएं निकली हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बार ऐसा क्यों हुआ, इन सब की जांच की मांग की और कहा कि जांच के बाद ही दोषियों को जरूर दंडित होना चाहिए। उन्होंने माना कि कुछ दिनों से मेवात इलाके में तनाव था उसके लिए पहले ही इंतजाम होने चाहिए थे। आखिर दोनों पक्षों के पास हथियार कहां से आए। दोनों के बीच तकरार क्यों हुआ।

Advertisement
Advertisement