मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री ने किया साहनेवाल-न्यू खुर्जा सेक्शन का वर्चुअल लोकार्पण

08:44 AM Mar 13, 2024 IST

लुधियाना, 12 मार्च (निस)
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज जिला के खन्ना रेलवे स्टेशन पर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 401 किलोमीटर लम्बे साहनेवाल से न्यू खुर्जा खंड का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में राज्यपाल पुरोहित ने इस परियोजना की सराहना की और कहा कि इससे हाई स्पीड मालगाड़ियों की सुविधा मिलने से देश के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर खन्ना के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंद, पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, खन्ना पुलिस जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री अमनीत कौंडल, अतिरिक्त उपायुक्त रूपिंदर पाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement