मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैथल के प्राध्यापक विजय चावला को प्रधानमंत्री ने भेजा प्रशंसा पत्र

09:41 AM Jun 19, 2024 IST

कैथल, 18 जून (हप्र)
आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग जिला कैथल हरियाणा में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला द्वारा इसी साल 29 जनवरी को मनाए गए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की महत्ता पर परीक्षार्थियों हेतु ‘आओ मिलकर परीक्षा-पर्व 2024 मनाएं’ शीर्षक से प्रेरणा गीत तैयार किया था। इस गीत को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, एनसीई आरटी आदि की फेसबुक आईडी पर तथा सोशल मीडिया के अन्य साइट्स पर सभी के साथ साझा किया था। इस गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को यह सन्देश दिया गया था कि उन्हें ऑनलाइन मोड में पढ़ाई का पूर्ण लाभ लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह संदेश भेजा गया है कि स्नेही विजय कुमार चावला परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम से आपके जुडऩे पर ख़ुशी हुई। विद्यार्थियों में देश व समाज के कल्याण के संस्कार पिरोकर देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में आपका यह योगदान अमूल्य है।

Advertisement

Advertisement