For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया सम्मान

07:45 AM Feb 25, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया सम्मान
फरीदाबाद में सोमवार को वार्ड-31 से भाजपा प्रत्याशी शैफाली सिंगला के साथ महावीर नगर में प्रचार करते करण सिंगला, टोनी पहलवान। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 24 फरवरी (हप्र)
नगर निगम चुनाव में वार्ड-31 से भाजपा प्रत्याशी शैफाली सिंगला ने सोमवार को करण सिंगला, टोनी पहलवान, चरण सिंह सैनी, ललित सेठी, केडी शर्मा, पदम सिंह सैनी, सतपाल चौधरी, टीटू मटके वाला एवं सैकड़ो लोगों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की महावीर नगर की गलियों में घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।
लोगों ने भी शैफाली सिंगला का स्वागत ढोल नगाड़ों से पुष्प वर्षा करके किया। महावीर नगर में लोगों को संबोधित करते हुए शैफाली सिंगला ने कहा कि आपकी बेटी, आपकी बहू आज मैदान में है, अपने कीमती वोट से उसका बेड़ा पार लगा दो। यदि आपके प्यार और आर्शीवाद से वह विजयी होती है तो भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में आपके विकास कार्य तेजी से बिना रूकावट के होगें। शैफाली सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा महिलाओं को मान-सम्मान दिया है और 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को राजनीति में आने का खुला निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाली 2 मार्च को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं यही मेरी विनती है। इस अवसर पर टेकचंद्र नन्दाजोग, टोनी पहलवान ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से काम करती है। उन्होंने कहा कि जनता का निर्णय अटल होगा और वोट सिर्फ कमल को होगा ऐसा मेरा मानना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement