For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी दे रहे योजनाओं से वंचितों को लाभ : कमलेश ढांडा

09:10 AM Jan 09, 2024 IST
प्रधानमंत्री मोदी दे रहे योजनाओं से वंचितों को लाभ   कमलेश ढांडा
कैथल में आंगनवाड़ी वर्करों को मोबाइल वितरित करती राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 8 जनवरी (हप्र)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा ऐसे लोग जो सरकार की योजनाओं से वंचित थे और लाभ नहीं उठा पा रहे थे, उनको योजनाओं का लाभ देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को गांव सेगा व खेड़ी शेरू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रही थीं। इससे पहले राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों संग गांव सेगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव कार्यक्रम को देखा व सुना। कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सेवाओं का लाभ मौके पर दिया गया।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक बहुत बड़ा बदलाव किया। बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। जो बच्चे मेहनत करते हैं, पढ़ाई करते हैं बिल्कुल सामान्य परिवारों से गरीब घरों से बच्चे नौकरियां लग रहे हैं, यह एक बड़ा बदलाव है। ग्रामीणों की सामूहिक मांगों को समय पर पूरा करवाया जा रहा है। गांव में करोड़ो रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, अनुराग दत्त, कपिल दीक्षित, सरपंच सोनिया, संजय कुमार, मेहर सिंह, पुनिया, ईश्वर जांगड़ा, पूजा, सुकरदिन, जोगेंद्र कश्यप, मंदीप, सलीम, राजा राम आदि मौजूद रहे।

Advertisement

इन्हें मिला योजनाओं का लाभ
गांव सेगा में मौके पर ज्ञानी राम, रोशनी, बच्चन राम, बीमला देवी, राजपति, राजेश कुमार, बिमला देवी की पेंशन बनाई गई। इसी प्रकार मौके पर ही बिट्टू कुमार, पूनम देवी, जतिन, संजीव कुमार के आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाए गए। उज्ज्वला योजना के तहत परमजीत कौर व इग्या को गैस सिलेंडर वितरित किए गए। गांव खेड़ी शेरू में पूजन को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर दिया गया।

आंगनवाड़ी वर्कर्स को वितरित किए मोबाइल फोन

कैथल (हप्र) : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सोमवार को कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में 28 करोड़ रुपये की लागत से राज्य की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स, सुपरवाइजर, सीडीपीओ को मोबाइल फोन वितरित करने की शुरुआत की और जिला कैथल में 1326 मोबाइल फोन वितरित किए। प्रदेश के 22 जिलों में 25 हजार 962 आंगनवाड़ी वर्कर, 1016 सुपरवाइजर तथा 148 सीडीपीओ को फोन दिए जा रहे हैं। जिला कैथल में 1326 मोबाईल फोन वितरित किए गए हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि जिला कैथल में 1270 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 49 सुपरवाइजर तथा 7 महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को मोबाईल फोन मुहैया करवाए गए हैं। इस व्यवस्था से इन सभी को आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यों को और बेहतर तरीके व तेज गति से करने में जहां मदद मिलेगी, वहीं समय की भी बचत होगी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मोबाइल फोन मिल जाने से सभी वर्कर्स को विभागीय सेवा से संबंधित 11 मैनुअल कार्य रजिस्टर में भरने से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विभाग की जॉइंट डायरेक्टर राजबाला कटारिया, डीपीओ गुरजीत कौर, प्रदीप कुंडु, सुनिता शर्मा, गौरव पुनिया, वनिता पंवार, शशिबाला के साथ सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement