For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री मोदी को किसान और जवान की रहती है बराबर चिंता : बड़ौली

10:30 AM May 18, 2024 IST
प्रधानमंत्री मोदी को किसान और जवान की रहती है बराबर चिंता   बड़ौली
गोहाना हलके में एक कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली पर फूल बरसाकर स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 17 मई (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति में डूबी कांग्रेस ने देश का बंटाधार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खेत में काम करने वाले किसान और सीमा पर डटे जवान की बराबर चिंता रहती है। कांग्रेस राज में हमेशा से असुरक्षित रही सीमाएं मोदी सरकार में पूरी तरह से सुरक्षित हो गई हैं, जिसके चलते आज देश का हर नागरिक चैन की सांस ले रहा है। मोहन लाल बड़ौली शुक्रवार को गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव गुमाना, माहरा और पुठी समेत दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी के मजबूत इरादों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
कविता-राजीव जैन ने शहर में किया रोड शो
पूर्व मंत्री कविता जैन- एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली के समर्थन में मिशन चौक से लेकर कालूपुर चुंगी तक रोड शो के माध्यम से दुकानदारों से वोट की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर भी साथ रहे। मिशन चौक से ढोल नगाड़ों के साथ जैसे ही रोड शो शुरू हुआ तो दुकानदारों ने फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कविता जैन ने कहा की हम व्यापारियों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं, इसलिए एक-एक वोट भाजपा के प्रत्याशी को देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनायें। राजीव जैन ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए भाजपा सरकार ने व्यापार को सुगम बनाने, उनकी सामाजिक सुरक्षा की चिंता अटल पेंशन योजना के माध्यम से करने का काम किया है। साथ ही हरियाणा सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करके आपदा की दशा में स्टॉक एवं व्यापारी का व्यक्तिगत बीमा करके उनके हितों का रक्षक होने के सबूत दिए हैं। रोड शो में डॉ. ओम प्रकाश अत्रे, जिला महामंत्री नवीन मंगला, निगम पार्षद हरी सैनी, अतुल जैन, इंदु वलेचा, सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, लक्ष्मी नारायण तनेजा, संगीता सैनी, मुकेश सैनी, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, सुनीता लोहचब, किरण बाला आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×