मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से फोन पर की बातचीत

05:00 AM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और आगे ले जाने के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बातचीत के बाद कहा कि दोनों पक्ष परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।’
प्रवासियों की वापसी पर ट्रंप से टकराव के बाद झुका कोलंबिया
वाशिंगटन: कोलंबिया ने अमेरिका से निर्वासित अवैध प्रवासियों की उड़ानों को प्रवेश की अनुमति देने समेत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभी शर्तें स्वीकार कर ली हैं। इसके बाद अमेरिका ने उस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों एवं शुल्क संबंधी आदेश का क्रियान्वयन रोक दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement