For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री ने किया ऊना, टांडा और मंडी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास

07:19 AM Feb 26, 2024 IST
प्रधानमंत्री ने किया ऊना  टांडा और मंडी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास
Advertisement

मंडी, 25 फरवरी (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से हिमाचल प्रदेश के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिला ऊना, कांगड़ा के टांडा और मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज में बनने वाले इन तीन ब्लॉक पर 17.36 करोड़ प्रत्येक पर खर्च होंगे।
एक ब्लॉक में छह फ्लोर का भवन बनेगा जिसमें 50 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा उन्होंने शिमला, हमीरपुर और मंडी के लिए तीन खाद्य सुरक्षा परीक्षण मोबाइल प्रयोगशाला वैन भी सौंपी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कालेज के सभागार में बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में तेज़ी से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। नेरचौक मेडिकल कालेज भी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कोविड जैसी महामारी में भी इस कालेज ने विकट परिस्थितियों में बेहतरीन काम किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुरेंद्र शौरी, दलीप ठाकुर, डॉ. जनकराज, दीपराज, जीतराम कटवाल, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ई. रॉबर्ट सिंह, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, मेयर मंडी वीरेंद्र भट्ट, कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ राजेश भवानी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement