For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

करनाल में एमएचयू के कैंपस का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास

07:20 AM Dec 10, 2024 IST
करनाल में एमएचयू के कैंपस का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास
करनाल में सोमवार को महाराणा प्रताप उद्यान विवि में नए कैम्पस के शिलान्यास अवसर पर मौजूद कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

करनाल, 9 दिसंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में आयोजित कार्यक्रम से महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के 421 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मैन कैंपस का वर्चुअली शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह के उपलक्ष्य में एमएचयू के प्रांगण में बागवानी के विकास पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। समारोह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया, उस वक्त आयोजन स्थल पर एमएचयू कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा की उपस्थिति में उत्साह-जोश का माहौल व्याप्त हो गया। सभी अधिकारियों, वैज्ञानिकों, किसान भाइयों ने कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एमएचयू के मैन कैंपस के शिलान्यास करने पर बधाई दी। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने किसानों को सम्बोधित किया ओर अपने-अपने बागवानी विषयों के संबंध में प्रश्न पूछे, जिनका किसान भाइयों ने बखूबी जवाब दिया। सही जवाब देने वाले किसान भाईयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement

पानीपत में सोमवार को बीमा सखी योजना के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल एवं सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा।

किसान संगोष्टी में बागवानी विभाग हरियाणा सरकार के एचओडी स्पेशल डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, डायरेक्टर जनरल हॉर्टिकल्चर डॉ. रणबीर सिंह, बागवानी महाविद्यालय के डीन व अनुसंधान निदेशक डॉ. रमेश गोयल, रजिस्ट्रार सुरेश सैनी, एसडीएम अभिनव मेहता, डीन पीजीएस डा. धर्मपाल चौधरी व अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन छात्र कल्याण निदेशक डॉ रंजना गुप्ता ने किया। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के मैन कैंपस का निर्माण कार्य 2 पैकेज में एक साथ होगा। मेन कैंपस का निर्माण 65 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। निर्माण कार्य लगभग 2 साल में बनकर पूरा हो जाएगा। महाराणा प्रताप उद्यान विवि हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी हैं, जो उत्तर भारत के मैदानी इलाके के किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होगी, विश्वविद्यालय का सबसे पहला फायदा किसान भाइयों को मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement