प्रधानमंत्री ने मोगा जिले के लोगों को दिया तोहफा : सीमांत गर्ग
मोगा, 26 फरवरी (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास की आधारशिला रखी जिसमें उन्होंने मोगा रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया है। इस रेलवे स्टेशन 25 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास का कार्य शुरू हो चुका है तथा अब मोगा भी भारतीय रेलवे के मानचित्र में अग्रणी स्टेशन के रूप में देखा जाने लगेगा। मोगा जैसा एक छोटे से शहर को प्रधानमंत्री ने एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके लिए मोगा जिला के समूची भाजपा लीडरशिप के साथ-साथ जिला वासी भी प्रधानमंत्री के कृतज्ञ हैं। ये विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के अवसर पर मोगा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम फिरोजपुर संजय साहू के नेतृत्व में रखे गए समागम को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू, आरपीएफ के सीनियर डीएससी रजनीश त्रिपाठी, डीएमई अभिनव सिंगला, सीएमआई जेपी मीना, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग, प्रदेश सचिव निरधड़क सिंह बराड़, महासचिव व पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, महामंत्री व पूर्व एसपी मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, रेलवे के चीफ वेलफेयर आफिसर अरविंद कुमार, हरप्रीत सिंह, एसएसई टेली जगजीत सिंह, सीएमआई स्वर्ण सिंह, भाजपा के सीनियर नेता राकेश भल्ला, बोहड़ सिंह, गुरमिंदरजीत सिंह बबलू, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन सूद, महासचिव कशिश धमीजा, विस्तारक महेन्द्र खोखर, उपाध्यक्ष सुमन मल्होत्रा, शिल्पा बांसल, गीता आर्य, शबनम मंगला, प्रोमिला मैनराय, नीतू गुप्ता, भजन लाल सितारा, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव मनिंदर कौर सलीना, एस.सी. मोर्चे के अध्यक्ष सूरज भान, विजय मिश्रा, बलदेव गिल, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, भूपिंदर हैप्पी, आशीष कुमार, पवन बंटी, दीपक तलवाड़, फौजा सिंह, हेमंत सूद, जतिंदर चड्डा आदि उपस्थित थे।