मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा में पूरी तरह से फेल ः अनुराग ढांडा

09:11 AM Sep 13, 2023 IST

रोहतक, 12 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा पूरी तरह से फेल हो गई है। किसानों ने जो प्रीमियम भरा अब वो लौटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार पहले प्रीमियम भरवा कर फिर बीमा से कैसे इनकार कर सकती है। खट्टर सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ हो रही ज्यादती को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। खट्टर सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर दो के अंतर्गत आने वाले जिलों में अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में बीमा करने से कंपनी ने मना कर दिया। जबकि 2 लाख किसान जुलाई तक की प्रीमियम राशि पहले ही भर चुके हैं। लेकिन अब सरकार की ओर से किसानों ने जो प्रीमियम भरा उसको लौटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार किसानों की हितैषी होने का नाटक करती है। इनकी किसानों के साथ कोई हमदर्दी नहीं है। खट्टर सरकार ने केवल किसानों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ की हर फसल का अलग अलग प्रीमियम भरना होता है। बीते माह बीमा कंपनी ने प्रीमियम लेने के बावजूद बीमा करने से मना कर दिया।
रविवार को कृषि कल्याण विभाग ने स्टेट लेवल बैंकर्स को पत्र लिखकर किसानों की प्रीमियम राशि लौटाने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां किसानों को बीमा क्लेम दबाए बैठे हैं और सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इसका मतलब बीमा कंपनियों के साथ सरकार की मिलीभगत है।

Advertisement

Advertisement