मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

09:03 AM Jul 17, 2024 IST
जींद में मंगलवार को लघुसचिवालय पर प्रदर्शन करते प्राथमिक शिक्षक। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 16 जुलाई (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने मंगलवार को जींद जिला मुख्यालय पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के जिला प्रधान जितेन्द्र बैनीवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र गोयत एवं एआईपीटीएफ के सदस्य राजेश खरब ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले आठ साल से प्राथमिक शिक्षकों के तबादले न करने के कारण प्राथमिक स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात गड़बड़ा गया है, जिसके कारण विद्यालयों में अव्यवस्था कायम हो गई है, इस कारण अभिभावकों और अध्यापकों में सरकार के प्रति व्यापक रोष है। महासचिव अश्वनी नैन ने बताया कि विभाग शिक्षकों के एसीपी और मेडिकल के बिलों पर अनावश्यक ऑब्जेक्शन लगाकर शिक्षकों को जानबूझकर परेशान कर रहा है, विभाग को चाहिए कि जो शिक्षक जिस नियम के तहत भर्ती हुआ है, उसके एसीपी के लिए वही नियम रखना चाहिए। कोषाध्यक्ष अभिमन्यु रेढू ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूरी तरह मुक्त करके उन्हें अपना मूल कार्य बच्चों को पढ़ाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि या तो सरकार जल्दी से जल्दी इन समस्याओं को दूर कर दे नहीं तो संघ 21 जुलाई को करनाल में प्रदर्शन करके आंदोलन को तेज करेगा। इस मौके पर सभी ब्लॉक के प्रधान रामकेश, देवीदयाल चहल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement