मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ ने अभयपुर में लगाया रक्तदान शिविर

12:28 PM Sep 03, 2021 IST

पंचकूला, 2 सितंबर(ट्रिन्यू)

Advertisement

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से आज गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, अभयपुर में सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिक्षक संघ के जिला प्रधान गोपी ने बताया कि शिविर में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम ने 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस टीम के जनरल मैनेजर मनोज गर्ग, प्रधान विनोद कपूर, उपप्रधान अनिता बत्रा, पार्षद राजेश निषाद, हरेंद्र मलिक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य ऑडिटर पंकज वालिया, पूर्व कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुंडू, जिला महासचिव रूपेश कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष बाबू राम शर्मा, खंड मोरनी प्रधान राजेश भंवरा आदि मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर में प्राइमरी हैल्थ सेंटर का स्टॉफ सम्मानित

Advertisement

अम्बाला (नस) : सनातन धर्म काॅलेज, अम्बाला छावनी में पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ नवीन गुलाटी, डाॅ जयदीप चौहान व प्रो. सुमीत छिब्बर ने इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान इन्द्रजीत सिंह गुगलानी का स्वागत किया।

प्राइमरी हैल्थ सेंटर छब्बीयाना से डाॅ योगिता शर्मा, सीमा, रूबि, मनदीप को इस काॅलेज में लगभग बीस हजार से भी अधिक कोविड वैक्सिनेशन करने पर सम्मानित किया गया।

शिविर में 50 से अधिक इकाई रक्त एकत्रित हुआ। पूर्व प्राचार्य डाॅ देशबन्धु ने 63वां बार एवं डाॅ पवन बक्ष्शी ने 48वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के के सचिव अनिल वर्मा तथा प्रो धीर, आर के शर्मा, कैप्टन बलदेव सिंह और नरेश ढींगरा विषेशतौर पर उपस्थित रहे। मंच संचालन डाॅ आरती एवं प्रो छवि किरण ने किया।

जीरकपुर में 50 ने किया रक्तदान

जीरकपुर (निस) : विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच, मोहाली ने ट्राईसिटी प्लाजा पीरमुछल्ला के बाहर रक्तदान शिविर लगाया। शिविर ट्राईसिटी प्लाजा पीरमुछल्ला व वरुण हैंडलूम के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 50 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरबंस लाल सचदेवा, श्रवण मनोचा, पुष्पा मनोचा, नीरज यादव, शत्रुघ्न कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
अभयपुरप्राथमिकरक्तदानलगायाशिक्षक,शिविर