2 एकड़ में प्राइमरी तो आधा एकड़ में चल रहा सीनियर सेकेंडरी स्कूल
फरीदाबाद, 8 जनवरी (हप्र)
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर-9 में 2 एकड़ जमीन पर पांचवीं तक का सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-10 में आधा एकड़ जमीन पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यरत है। सेक्टर-9 के प्राइमरी स्कूल में छात्रों की संख्या 180 है तो वहीं सेक्टर 10 के स्कूल में 700 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसे अंधेर नगरी चौपट राजा बताया है। मंच का कहना है कि सेक्टर-10 का स्कूल जितनी जगह में बना हुआ है शिक्षा नियमावली के नियमों के तहत उसमें सिर्फ मिडिल स्कूल ही चल सकता है। बिना देखे राजनीतिक कारणों से इसे सीधे बारहवीं तक अपग्रेड कर दिया गया है जो कि नियम विरुद्ध है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की इस लापरवाही के बारे में मंच की ओर से क्षेत्र के पहले विधायक नरेन्द्र गुप्ता को कई बार अवगत कराया गया था और उनसे मांग की गई कि वे सेक्टर 9 के दो एकड़ के स्कूल की जमीन पर सीबीएसई नियमों के तहत वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नयी आधुनिक बिल्डिंग और कमरों का निर्माण करवाएं। इससे सेक्टर-10 स्कूल के 9 से 12 क्लास के जो विद्यार्थी कमरों के अभाव में बरामदे व खुले में पढ़ाई कर रहे हैं वे नई बिल्डिंग में पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा 11वीं में बच्चे कॉमर्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल स्ट्रीम में भी दाखिला लें सकें क्योंकि इस समय यह स्ट्रीम सेक्टर 10 स्कूल में नहीं हैं। वहीं, सेक्टर 10 के स्कूल को पहले की तरह ही आठवीं तक मिडिल स्कूल रहने दिया जाए क्योंकि इसमें सिर्फ 8वीं तक स्कूल के लिए ही जरूरी कमरे हैं।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को लिखा पत्र
मंच ने अब क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग की इस लापरवाही, असमानता व शिक्षा नियमावली के विरुद्ध किए गए इस कार्य की जानकारी देकर जांच की मांग की है और सेक्टर 9 के दो एकड़ के स्कूल की जमीन पर सीबीएसई पैटर्न से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के लिए मल्टी स्टोरी आधुनिक नई बिल्डिंग और कमरों का निर्माण कराने का अनुरोध किया है। इससे गरीब व मिडिल क्लास के बच्चों को 12वीं तक सस्ती व गुणात्मक शिक्षा मिल सके।