मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनमोल संतोष धन

06:51 AM Sep 09, 2023 IST

आसफउद्दौला नामक दानवीर बादशाह के सामने जो भी हाथ फैलाता, वह उसकी झोली भर देता था। एक दिन उसने एक फकीर को गाते सुना। बादशाह ने उस फकीर को बुलाकर एक बड़ा तरबूज दिया। फकीर ने सोचा, तरबूज तो कहीं भी मिल जाएगा। थोड़ी देर बाद एक और फकीर गाता हुआ बादशाह के पास से गुजरा। उसके बोल थे- मौला दिलवाए तो मिल जाए, मौला दिलवाए तो मिल जाए। उसने फकीर को बेमन से दो आने दिए। दोनों फकीरों की रास्ते में भेंट हुई। उन्होंने एक दूसरे से पूछा, ‘बादशाह ने क्या दिया?’ पहले ने निराश स्वर में कहा,’ सिर्फ यह तरबूज मिला है।’ दूसरे ने खुश होकर बताया,’ मुझे दो आने मिले हैं।’ ‘तुम ही फायदे में रहे भाई’, पहले फकीर ने कहा। दूसरा फकीर बोला, ‘जो मौला ने दिया ठीक है।’ पहले फकीर ने वह तरबूज दूसरे फकीर को दो आने में बेच दिया। वह खुशी-खुशी अपने ठिकाने पहुंचा। उसने तरबूज काटा तो उसकी आंखें फटी रह गईं। उसमें हीरे-जवाहरात भरे थे। कुछ दिन बाद पहला फकीर फिर आसफउद्दौला से खैरात मांगने गया। बादशाह ने फकीर को पहचान लिया। वह बोला, ‘तुम अब भी मांगते हो? उस दिन तरबूज दिया था वह कैसा निकला?’ फकीर ने कहा, ‘मैंने उसे दो आने में बेच दिया था।’ बादशाह ने कहा, ‘भले आदमी उसमें मैंने तुम्हारे लिए हीरे-जवाहरात भरे थे, पर तुमने उसे बेच दिया। तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि तुम्हारे पास संतोष नहीं है।’

Advertisement

प्रस्तुति : राजेश कुमार चौहान

Advertisement
Advertisement