पुलिस बनकर युवती से की लाखों की ठगी
सोनीपत, 29 मई (हप्र)
विदेश में पार्सल के अंदर नशीला पदार्थ भेजने के झांसे में लेकर युवती से ठगी की गई है। साइबर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए है। शहर निवासी दृष्टि ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास एक कॉल आई थी। बातचीत करने पर युवक ने खुद का परिचय फेडेक्स कर्मचारी राहुल गुप्ता के रूप में दिया। उसने बताया कि उनके पार्सल को विभाग की ओर से रोका गया है जिसमें 5 एक्सपायर्ड पासपोर्ट, एक लैपटॉप, दो पेन ड्राइव, 2 हजार यूएस डालर और एमडीएमए है जिसे मुंबई ब्रांच की अंधेरी ईस्ट स्थित फडेक्स के पास रोका गया है। इसके बाद उनकी तरफ से स्काइप कॉल पर खुद को पुलिसकर्मी बता कर एक शख्स ने पूछताछ की। युवती का आरोप है कि उन्हें डराकर जांच के नाम पर उसके दस्तावेज मांगे गये। आरोप है कि उसके दस्तावेज पर खाते पर 5.10 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया गया और 5 लाख रुपये अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिये।