रेप केस में पीड़िता के परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाना महिला एएसआई को पड़ा भारी
जींद, 21 मार्च (हप्र)
जींद में गैंग रेप के मामले में पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बनाने वाली महिला पुलिस थाना की एएसआई पर केस दर्ज किया गया है। एएसआई पर आरोप है कि वह पीड़िता के परिवार के पास फोन कर समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रही थी। शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने 6 मार्च को एसपी कार्यालय को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 30 साल की बेटी है, जो मानसिक रोगी है। ओमनगर कॉलोनी के रहने वाले सुरजीत उर्फ सुजीत, श्याम नगर कॉलोनी निवासी बिनेश और एक नाबालिग लड़के ने उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया।
मानसिक रोगी होने के कारण उसकी बेटी अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता नहीं पाई। उन्हें रेप की घटना के बारे में तब पता चला, जब वह प्रेगनेंट हो गई। इस पर काउंसिलिंग के जरिए घटना के बारे में पता किया गया। 26 मई 2023 को गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 5 मार्च को उसके पास फोन आया और एक महिला ने कहा कि वह महिला थाना से मैडम बोल रही है। तुम लोगों ने जो रेप का केस दर्ज करवाया है, उसे वापस ले लो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। इस पर डर गई और वापस एसपी कार्यालय में गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने उचाना के डीएसपी संजय कुमार को जांच सौंपी।
जांच में सामने आया कि केस की जांच तो एएसआई रीना कर रही थी, लेकिन पीड़िता के परिवार को फोन कर धमकी एएसआई सुनीता ने दी थी, जबकि वह इस केस की आईओ भी नहीं थी। उसके पास केस की जांच नहीं होने के बावजूद भी उसने फोन किया और पीड़िता के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, शिकायकर्ता का आरोप है कि एएसआई सुनीता ने उसे डरा-धमकाकर रानी तालाब के पास बुलाया और धमकी दी। इस दौरान काले रंग की गाड़ी में महिला एएसआई के साथ एक व्यक्ति भी था। डीएसपी संजय कुमार ने इस मामले की जांच के बाद समझौते के लिए दबाव बनाने पर एएसआई सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की। डीएसपी की सिफारिश पर शहर थाना पुलिस ने महिला एएसआई सुनीता के खिलाफ समझौते के लिए दबाव डालने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।