मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्रेसंट स्कूल में प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

07:32 AM May 04, 2025 IST
फतेहाबाद के क्रेसंट स्कूल में विद्यार्थी प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र) :

Advertisement

क्रेसंट पब्लिक स्कूल में प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराना एवं पत्रकारों के उस अद्भुत योगदान को सम्मानित करना था, जिसके माध्यम से वे गांव, जिला, राज्य, राष्ट्र ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक की घटनाओं और समाचारों से समाज को सच्ची जानकारी प्रदान करते हैं। सभा का कुशल संचालन पोषिका व बार्बी ने किया। रूही, प्रतीक, हुनर ने अपने विचारों के माध्यम से पत्रकारिता के महत्व, पत्रकारों के अधिकारों और प्रेस स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का वर्णन किया। गरिमा व दृष्टि नारंग ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उसकी निडरता एवं निष्ठा से परिचित कराया। श्रेया व अंशिका ने ‘कलम की ताकत’, ‘विश्व जगत की बातों को, जग के द्वारों पर लाने को’, कविताओं की प्रस्तुति दी। कक्षा चार व दसवीं के विद्यार्थियों ने लघु नाटक प्रस्तुत करते हुए पत्रकारों के संघर्ष, उनके जोखिम भरे कार्य और हर समय जनता तक ताजातरीन समाचार पहुंचाने की जिम्मेदारी को जीवंत रूप में दर्शाया। इस मौके पर हरशिता गर्ग ने दिन की ताजातरीन खबरों का संक्षिप्त बुलेटिन प्रस्तुत करते हुए देश-दुनिया में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement