मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नारेबाजी के चलते अध्यक्ष रैना को रोकना पड़ा भाषण

08:11 AM Aug 29, 2024 IST
रियासी में बुधवार को रोहित दुबे को टिकट नहीं दिये जाने के विरोध में माता वैष्णो देवी मार्ग पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता। - प्रेट्र

जम्मू, 28 अगस्त (एजेंसी)
भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना को बुधवार को उस समय अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा जब नाराज कार्यकर्ताओं ने रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी सीट से पार्टी नेता रोहित दुबे को टिकट नहीं दिए जाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उम्मीदवारों की संशोधित सूची में दुबे के स्थान पर पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। रैना के कटरा पहुंचने पर दुबे के समर्थक सड़कों पर उतर आए। पार्टी कार्यालय के बाहर राजमार्ग को जाम कर दिया।
यहां भाजपा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें जम्मू के चंब निर्वाचन क्षेत्र के नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के एक नए समूह ने वहां से पूर्व विधायक राजीव शर्मा को मैदान में उतारने के खिलाफ नारेबाजी की। जम्मू के त्रिकुट नगर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टिकट किसी बाहरी व्यक्ति के बजाय स्थानीय नेता को मिलेगा। जैसे ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पहुंचे, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और दुबे को टिकट न देने और उनकी जगह शर्मा को टिकट देने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की। शांत करने के प्रयासों के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता उठ खड़े हुए और जल्द ही रैना को अपना भाषण रोकना पड़ा। उधर दुबे ने कहा कि पार्टी के फैसले से कार्यकर्ता निराश हैं। दुबे ने वहां उपस्थित लोगों से कहा, ‘मुझे कल तक इंतजार करने को कहा गया है।’ वरिष्ठ नेता दिल्ली से आ रहे हैं और ‘हमें पार्टी के फैसले के बारे में पता चल जाएगा।’

Advertisement

Advertisement