President in Punjab : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत
चंडीगढ़, 11 मार्च (ट्रिन्यू)
President in Punjab : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बठिंडा स्थित पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
बता दें कि बठिंडा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और मुख्य सचेतक प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने उनका स्वागत किया, जो इस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहे।
इस दौरान पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय 11 मार्च (आज) अपना 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। इसके अलावा देश के राष्ट्रपति ने बठिंडा स्थित एम्स में वार्षिक दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया।
यहां उन्होंने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों को अपने संबोधन में उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने बठिंडा स्थित एम्स में वार्षिक दीक्षांत समारोह में संबोधित के दौरान विद्यार्थियों से कही 5 बड़ी बातें कही।
इसको लेकर उन्होंने आने वाले दिनों में अपना जीवन में ढालने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने जिज्ञासा, मौलिकता, कलात्मक, नैतिकता, सहजता पर अपनी बात रखी। वहीं, इन पांच चीजों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।