हाटी समुदाय के एसटी संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी
सोलन, 5 अगस्त (एस)
हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। बिल राज्यसभा में पास हो गया था। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रविंद्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन से पांच अगस्त तक उन्मेष व उत्कर्ष उत्सव का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय साहित्य अकादमी व संगीत नाटक अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से किया गया।
500 साल पुराने सिंहटू नृत्य ने मोह लिया मन
आसरा संस्था के गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व जोगेंद्र हाब्बी के निर्देशन मैं तैयार किए गए लोक नृत्यों को आसरा संस्था के बीस कलाकारों ने जनजातीय उत्सव में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। तिरासी वर्षीय पद्मश्री विद्यानंद सरैक के नृत्य अंदाज ने दर्शकों को अचंभित किया और युवा कलाकारों को भी इस उम्र में नृत्य की प्रस्तुति देखकर बड़ी प्रेरणा मिली। आसरा संस्था के कलाकारों ने इस उत्सव में हाटी जनजातीय समुदाय के महाभारत काल से जुड़ा आदिकालीन ठोडा नृत्य, रिहाल्टी गी, परात नृत्य, रासा नृत्य व देव परंपरा से जुड़ा लगभग पांच सौ साल पुराना सिंहटू नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। हाटी जनजातीय समुदाय की हाटी की नाटी की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक रही।