मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमकेजी स्टील एंड पावर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने दी प्रजेंटेशन

08:15 AM Jul 13, 2025 IST
जगाधरी स्थित होटल सफायर में आयोजित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पर प्रजेंटेशन में मौजूद कंपनी व एमकेजी सटील के संचालक । -हप्र

जगाधरी, 12 जुलाई (हप्र)
एमकेजी स्टील एंड पावर सॉल्यूशन जगाधरी-यमुनानगर की अग्रणी सोलर इंस्टॉलेशन कंपनी है। इस यूनिट ने ऑस्ट्रिया ब्रांड फ्रोनियस इंटरनेशनल के साथ हाथ मिलाया है। हरियाणा में सोलर इन्वर्टर बिक्री और सेवा भागीदार के रूप में यह पहल मौजूदा और भावी ग्राहकों को फ्रोनियस इंडिया के नए लॉन्च किए गए उत्पादों और बिक्री के बाद की सेवाओं की पूरी शृंखला प्रदान करने के लिए की गई है। फ्रोनियस इंडिया और एमकेजी स्टील ने इसकी घोषणा करने के लिए होटल में कल आज कल नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें इन्होंने अपने नये लॉन्च सोलर इन्वर्टर, ईवी चार्जर और वेल्डिंग पावर सप्लाई का प्रदर्शन किया। इसके अलावा फ्रोइनस इंडिया ने बताया कि उन्होंने एमकेजी स्टील को अपने सेवा साझेदार के रूप में चुना है, क्योंकि उन्हें एमकेजी स्टील कंपनी और उनके डाइरेक्टर अमन गुप्ता का मिशन पसंद आया था जो है, ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए, फ्रोनियस इंडिया ने यह भी बताया कि वे चाहते हैं कि स्थानीय बाजार में उनकी पहुंच बढ़ाई जा सके और फ्रोनियस के साथ ग्राहक संबंध बेहतर किए जा सकें । कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाना आज की जरूरत बन चुकी है।
इस कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और उद्योगपति शामिल हुए। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, संजीव चौधरी, कुशल पाल राणा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement