मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएलसी सुपवा में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू

10:00 AM Oct 16, 2024 IST

रोहतक, 15 अक्तूबर (हप्र)
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए वास्तुकला स्नातक कार्यक्रम के नए छात्रों के लिए चार दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ। चार दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों जैसे, एंटी-रैगिंग प्रोटोकॉल, आंतरिक शिकायत तंत्र, परीक्षा प्रक्रिया, पुस्तकालय और पाठ्यक्रम परिचय आदि से संबंधित मौलिक मुद्दों को शामिल किया जाएगा। कुलपति गजेंद्र चौहान ने नए छात्रों का स्वागत किया और उन्हें नई शैक्षणिक यात्रा के लिए बधाई दी। उद्घाटन सत्र में नये आये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि नई शैक्षणिक यात्रा केवल एक भौतिक परिसर में प्रवेश नहीं बल्कि अवसरों, चुनौतियों और विकास की दुनिया में प्रवेश है। विद्यार्थियों को यहीं पर शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से अपने क्षितिज को व्यापक बनाने का मौका मिलेगा। पहले दिन डीन अकादमिक डॉ. अजय कौशिक ने छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए एंटी-रैगिंग प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी। रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक और आर्किटेक्चर विभागाध्यक्ष ने भी नए छात्रों को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement