मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

01:36 PM Aug 23, 2021 IST

शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में निकट भविष्य में कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने को लेकर ऊना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। राघव शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए प्रत्येक उपमंडल में पंचायतों एवं शहरी निकायों के समूहों को सैक्टरों में बांटा जाएगा। प्रत्येक सैक्टर मे कोविड-19 प्रबंधन की निगरानी के लिए संबंधित उपमंडल अधिकारियों द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना द्वारा समस्त एसडीएम और नोडल अधिकारियों के जिलास्तरीय समूह तैयार करके नोडल अधिकारियों की गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कोविडतीसरीतैयारीनिपटने