मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्टिलाइजर के ड्रमों में शराब गुरुग्राम से बिहार भेजने की थी तैयारी, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

10:37 AM Dec 12, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा फ़र्टिलाइज़र के ड्रमों में भरी शराब बरामद की गयी, जिसे बिहार भेजने की योजना थी। -हप्र

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते द्वारा जिले के गांव बाबरा बाकीपुर पर वी-ट्रान्स ट्रांसपोर्ट/कूरियर कंपनी के गोदाम पर छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। 20-20 किलो के लोहे के ड्रमों में बुरादा डालकर इस अवैध शराब की तस्करी बिहार में की जाती थी। बिहार में शराब बंदी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को गांव बाबरा बाकीपुर में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम ने रेड की जहां 20-20 किलो के लोहे के ड्रमों में बुरादा डालकर शराब भरी हुई थी। लोहे के ड्रमों पर फर्टिलाइजर लिखा हुआ था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की बिहार राज्य में तस्करी करने वालों को मौके पर रंगे हाथों पकड़ा गया क्योंकि बिहार राज्य में शराब बन्दी लागू है, इसलिए वे यहां से शराब की सप्लाई करते थे। सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम व आबकारी विभाग द्वारा की गई चेकिंग के दौरान उस स्थान पर पंजाब व चंडीगढ़ डिस्टिलरी से बनी अंग्रेजी शराब मार्का रोयल स्टैग की 1407 बोतल व ऑल सीजन मार्का की 1532 बोतलें बरामद हुईं। छापेमारी के दौरान मौके पर वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर नीरज से अवैध शराब के बिल बरामद हुए। इन बिलों की जी.एस.टी. विभाग गुरुग्राम से जांच कराई गई तो वे फर्जी पाए गए। मैनेजर नीरज ने कंपनी के और भी सीनियर स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत का भी खुलासा किया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी पहले भी 8-10 बार अवैध शराब की खेप बिहार में भेज चुकी है। आबकारी विभाग गुरुग्राम द्वारा वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट/ कोरियर कम्पनी के मैनेजर नीरज कुमार व कंपनी के सीनियर स्तर के अधिकारियों व अन्य आरोपियों के खिलाफ थाना फर्रूखनगर में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement