द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूलने की तैयारी,लोगों ने शुरू किया विरोध
गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
एनएचएआई ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। एक्सप्रेस-वे के आसपास रहने वाले लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। लोगों ने तर्क दिया है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर अभी तक इंतजाम पूरे नहीं हुए हैं, ऐसे में टोल वसूलना गलत होगा। सोसायटियों के लोगों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। स्थानीय लोगों को मानना है कि प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले टोल टैक्स वसूलना अन्याय है। यही नहीं पहले खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाया जाए, फिर द्वारका एक्सप्रेस-वे (प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही) पर टोल प्लाजा चालू किया जाए। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन भी करेंगे। एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूलने के लिए गुरुग्राम-दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। टोल प्लाजा का निर्माण पूरा होते ही जितने किलोमीटर तक प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है, उतनी दूरी का टोल टैक्स वसूला जाएगा। दो महीने में टोल प्लाजा पूरी तरह तैयार हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास 100 सोसायटियां अब तक विकसित हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यह कहा जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पूरा होते ही खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाया जाएगा, लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है।