मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जोकर' के सीक्वल 'जोकर : फोली ए डू' की रिलीज की तैयारी

08:08 PM Sep 26, 2024 IST

मुंबई : मशहूर लेखक, निर्देशक और निर्माता टॉड फिलिप्स 'जोकर : फोली ए डू' आगामी दो अक्तूबर को रिलीज हो सकती है। वर्ष 2019 में एकेडमी अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'जोकर' के बाद से ही सीक्वल के कयास लगाए जा रहे थे। बताया जाता है कि मूल फिल्म 'जोकर' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक की कमाई की थी। बताया गया कि नयी फिल्म में वाकीन फीनिक्स एक बार फिर ऑस्कर विजेता आर्थर फ्लेक/जोकर की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में 'ए स्टार इज़ बॉर्न' फिल्म के लिए ऑस्कर विजेता रह चुकीं लेडी गागा भी भी हैं। फिल्म में 'द बंशीज़ ऑफ इनिशेरिन' के ऑस्कर नॉमिनी ब्रेंडन ग्लीसन और 'गेट आउट' व 'कैपोट' के ऑस्कर नॉमिनी कैथरीन कीनर भी अभिनय कर रहे हैं। वहीं, ज़ैज़ी बीट्ज़ 'जोकर' की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं। आर्थर की मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए एक बार फिर से तैयारी करने के संबंध में वाकीन फीनिक्स के साथ उनकी शुरुआती बातचीत के बारे में बताते हुए फिलिप्स कहते हैं, 'ऐसा नहीं था कि मैं उन्हें पहली बार देख रहा था, क्योंकि मैं पहले भी उनके साथ कई महीने बिता चुका था। लेकिन, वाकीन सबसे समर्पित अभिनेता हैं, जिनके साथ आप कभी-भी काम कर सकते हैं, इसलिए हमने प्रक्रिया की शुरुआत में फिर से वजन कम करने के बारे में चर्चा की। मैंने कहा कि सीक्वल में आर्थर को उतना पतला होने की जरूरत नहीं है, जितना वह पहली फिल्म में था।'
'जोकर' के सीक्वल का विचार कब के सवाल पर फीनिक्स कहते हैं, 'टॉड और मैंने पहली फिल्म की लगभग आधी शूटिंग पूरी करने के बाद ही इसके सीक्वल पर चर्चा शुरू कर दी थी। यह जोकर की रिलीज़ से काफी पहले की बात है। फिर भी, हम दोनों को लगा कि इस किरदार को बारीकी से जानने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है और मुझे कहानी को जारी रखने का विचार और चुनौती पसंद आई।'

Advertisement

Advertisement