मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राज्य लेखा परीक्षा विभाग की नकेल कसने की तैयारी

07:35 AM Sep 04, 2024 IST

शिमला, 3 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में लेखा एक्ट बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट के माध्यम से सरकार राज्य लेखा परीक्षा विभाग को जवाबदेह बनाएगी, ताकि यह विभाग समय पर निगमों-बोर्डों और अन्य स्वायत संस्थानों की ऑडिट रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध करवाए। मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में नियम 130 के तहत विधायक संजय रतन और कुलदीप राठौर द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लेखा एक्ट लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वायत संस्थानों, निगमों और बोर्डों में राज्य लेखा परीक्षा विभाग द्वारा ऑडिट करवाए जाने का प्रावधान है, लेकिन ये विभाग समय पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट नहीं दे रहा है। यही नहीं, ये रिपोर्ट कई-कई सालों बाद संबंधित प्रशासनिक विभाग और फिर सरकार को मिलती है।

Advertisement

Advertisement