For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में अग्निवीरों को सीईटी की परीक्षा से छूट देने की तैयारी

06:26 AM Dec 13, 2024 IST
हरियाणा में अग्निवीरों को सीईटी की परीक्षा से छूट देने की तैयारी
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियों के दौरान अग्निवीरों को सीईटी की परीक्षा से छूट मिल सकती है। प्रदेश सरकार द्वारा गठित आईएएस अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी ने मंथन शुरू कर दिया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की तरफ से भी सरकार को सीईटी संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया गया है। गौर हो कि अग्निवीर मसले को विपक्ष लगातार मुद्दा बना रहा है। कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि सत्ता में आने के बाद योजना को बंद किया जाएगा। हरियाणा सरकार इससे पहले अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला कर चुकी है। इसके अलावा ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए पांच फीसदी का आरक्षण देने का ऐलान भी हरियाणा सरकार पहले कर चुकी है। अब जल्दी ही नया प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement