मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विशेष संसद सत्र 16 जून को बुलाने की तैयारी !

05:00 AM Jun 02, 2025 IST

अनिमेष सिंह/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 1 जून
केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 जून को संसद का विशेष सत्र बुला सकती है। विपक्ष द्वारा सैन्य और विदेश नीति रणनीति के साथ-साथ पहलगाम हमले पर सदन में चर्चा करने की बढ़ती मांग के बीच यह कदम उठाया गया है। हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अतीत में बुलाए गए सभी विशेष सत्रों का विवरण मांगा है।
सूत्रों ने बताया कि सत्र आयोजित करने का निर्णय तब लिया जा सकता है जब सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भारत लौट आएंगे। प्रतिनिधिमंडलों के इस सप्ताह वापस आने की उम्मीद है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान द्वारा सिंगापुर में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष के दौरान हवाई संपत्ति के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद विपक्ष ने अपनी मांग तेज कर दी है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है और विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। 28 मई को तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से जुलाई में होने वाले मानसून सत्र से पहले जून में विशेष सत्र बुलाने को कहा था। विपक्ष ने पहली बार 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद यह मांग उठाई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सांसदों को जानकारी देने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी यह मांग उठाई गई थी।
भारत ने आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे स्थलों पर सटीक हमले किए थे। इस कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला करके इसका कड़ा जवाब दिया।

Advertisement

Advertisement