गौसअली शाह की बावड़ी गेट से बड़े, ऊंचे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
फर्रुखनगर की ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने कमर कस ली है। इस कड़ी में पुरातत्व विभाग की ओर से फर्रुखनगर-झज्जर रोड स्थित गौसअली शाह की बावड़ी गेट से अब बड़े और उंचे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी में है। एएसआई के पत्र के बाद डीसी ने स्थानीय पुलिस व अन्य संबंधित विभाग को इस संबंध में लिखित आदेश दे दिए हैं।
झज्जर रोड स्थित गौसअली शाह की बावड़ी गेट के अंदर से गुजरने वाले बड़े और उंचे वाहनों के गुजरने से ऐतिहासिक इमारत को काफी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं बड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या भी बन जाती है। भारतीय पुरात्तव विभाग द्वारा जारी पत्र का अनुसरण करते हुए नगरपालिका, पुलिस विभाग व संबंधित विभाग को पत्र भेजकर झज्जर गेट के अंदर से बड़े वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है। इस प्रक्रिया में बड़े वाहनों को गुरुग्राम- झज्जर बाईपास से निकालने के लिए पुलिस टीम सक्रिय होगी। ताकि इस ऐतिहासिक इमारत को कोई और नुकसान न हो तथा लोगों को जाम से निजात मिल सके। नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा ने बताया कि जर्जर इमारत की मरम्मत के लिए भी संबंधित विभाग को लिखा गया है ताकि यह सुरक्षित और संरक्षित रहे।