मंदिर में जयंती, बसंत पंचमी मेले की तैयारियां तेज
जगाधरी, 8 जनवरी (हप्र)
श्री लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट में सतगुरु श्री बावालाल दयाल महाराज ध्यानपुर वालों का 670वां जन्मोत्सव एवं बसंत पंचमी मेला मनाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में ये तैयारियां हो रही हैं।
कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र मदान ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारिया सौंपी और बताया कि 19 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: प्रभात फेरियां निकली जाएंगी। समिति के महासचिव नरेंद्र पुरी ने बताया कि 29 जनवरी को शाम 3बजे मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
श्री बावा लाल दयाल महाराज के जन्म उत्सव पर 31 जनवरी को मंदिर में हवन, ध्वजारोहण, भजनोपदेश एवं लंगर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को महंत द्वारकादास का जन्मोत्सव और मेला बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भी प्रात: 9 बजे से मंदिर परिसर में हवन, भजन कीर्तन और लंगर की व्यवस्था रहेगी। भजनीक और प्रसिद्ध भजनोपदेशक बावालाल की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर कमेटी सदस्य रमेश वडेरा, सतपाल शर्मा, प्रदीप मदान, उदिक चंद, कृष्णलाल विग, सुरेंद्र विग, पवन कुमार महेंदू, राजेंद्र वोहरा, पंडित प्रकाश शास्त्री, राजेश, रामनाथ विग, अमित सचदेवा, राजेद्र आनंद, नरेश पुरी, सतपाल, श्यामू
आदि मौजूद रहे।