राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियां पूरी, सीएम होंगे मुख्य अतिथि
गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में 21 नवंबर को आयोजित होने वाले 71वें राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह को संबोधित करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अंकित चौकसे, डीसीपी मयंक गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। समारोह में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें हरियाणा के सहकारिता क्षेत्र के विभिन्न विभागों की स्टालें होंगी। इस समारोह में प्रदेश के सभी 22 जिलों से करीब दस हजार सहकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहकारिता ध्वज फहराएंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वह सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों के पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी करेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जबकि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं।