मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में

08:03 AM Jan 24, 2025 IST
अम्बाला शहर पुलिस लाइन मैदान में बृहस्पतिवार को पूर्वाभ्यास करते स्कूली बच्चे। -हप्र

अम्बाला शहर, 23 जनवरी (हप्र)
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। अम्बाला शहर के पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले समारोह में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा मुख्यातिथि रहेंगी। बरसात होने की दशा में यह समारोह अम्बाला शहर की नयी अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आज भी स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में दी जाने वाली प्रस्तुतियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया। कल 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगी। इस दौरान मुख्य समारोह की विषय सूचि के अनुसार पूरे कार्यक्रम का आयोजन होगा और उसी में से 26 जनवरी के लिए प्रस्तुतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, डीएवी सोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसबीएनएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीकेआर जैन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केपीएके महाविद्यालय, कलगीधर कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी का पूर्वाभ्यास किया गया।

Advertisement

Advertisement