‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
रोहतक, 22 अक्तूबर (निस)
राज्य स्तरीय मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम 25 अक्टूबर को शहर स्थित नई अनाज मंडी के सामने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मंच व पंडाल बनाने का कार्य लगातार जारी है। पंडाल में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों से मिट्टी लेकर कलश यात्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और सभी कलशों को मंच के सामने व्यवस्थित ढंग से रखा जाएगा। कलश यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे सुबह 11 से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ताकि कलश को व्यवस्थित ढंग से रखा जा सके। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर रूट प्लान भी जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल के साथ ही एक अमृत वाटिका भी विकसित की जाएगी। इस अमृत वाटिका में विभिन्न जिलों से आने वाली मिट्टी को डालकर 75 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।