For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी

04:14 AM Jun 25, 2025 IST
रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी
Advertisement

फरीदाबाद, 24 जून (हप्र)
मवई गांव में तोड़फोड़ नहीं करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोपी ड्राइवर इरशाद को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है। इस मामले में डीटीपी कार्यालय के एक जेई का भी नाम आ रहा है। उसे भी एसीबी गिरफ्तार कर सकती है। इसके साथ ही एसीबी भ्रष्टाचार के इस मामले में डीटीपी कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की भूमिका का भी पता लगा रही है। आरोप है कि इरशाद ने मवई गांव में तोड़फोड़ रोकने की एवज में रुपये की मांग की थी। गांव में भारत कॉलोनी निवासी एवं भाजपा किसान मोर्चा के नेता राजू ठाकुर उर्फ जैजु का भी मकान और कार्यालय बने हुए थे। विभाग ने राजू ठाकुर का कार्यालय भी तोड़ दिया। इसके बाद मकान को तोड़ने की भी चेतावनी दी। जिस पर राजू ने कहा कि केवल उसको ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। इस पर ड्राइवर इरशाद ने कार्यालय में आकर मिलने को कहा था और वहां निर्माण न तोड़ने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद राजू ने पैसे देने की हां कर दी, पर साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित कर दिया। ब्यूरो ने इरशाद को एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement