मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

07:39 AM Aug 25, 2024 IST
राजपुरा में शनिवार को जन्माष्टमी के आयोजन का विधायक नीना मित्तल के पति को न्योता देते श्रीकृष्ण मंदिर इस्कान के प्रतिनिध्िा। -निस

राजपुरा, 24 अगस्त (निस)
श्रीकृष्ण मंदिर इस्कान की ओर से बहावलपुर भवन में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। श्री कृष्ण मंदिर इस्कान के प्रमुख अचिन्तय चैतन्य प्रभु ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संर्कीतन से होगी। इसमें उड़ीसी नृत्य,नाटक मंचन, 108 दीप दान, महाअभिषेक, छप्पन भोग एवं महाआरती, के बाद महाप्रसादम होगा। इसके इलावा छोटे बच्चों व युवाओं के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। समारोह में राजपुरा की विधायक नीना मित्तल भी शिरकत करेंगी। इस संबंध में मंदिर सभा ने उन्हें न्योता भी दिया है। इस मौके पर अशोक अरोड़ा , अशवनी कुमार, प्रवीन कुमार, यश चावला आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement