मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  समारोह की तैयारियां जोरों पर

10:40 AM Jun 18, 2024 IST
हिसार में सोमवार को हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य व उपायुक्त प्रदीप दहिया समारोह स्थल का दौरा करते हुए। -हप्र
Advertisement

हिसार, 17 जून (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हिसार जिले के दो दिवसीय दौरे की सभी तैयारियां समय रहते मुकम्मल करना सुनिश्चित करें। दहिया सोमवार को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय तथा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा
ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी 20 जून को हवाई अड्डे की कई बड़ी विकास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद हवाई अड्डा परिसर में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि प्रवास हिसार में रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हिसार में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री 21 जून को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर हजारों योग साधकों के बीच योग अभ्यास करेंगे। योग दिवस समारोह में 10 हजार से भी अधिक लोग भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की उद्देश्य को लेकर लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में योग जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement