मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर चुनाव के लिए तैयारियां शुरू, कांग्रेस की बैठक कल

07:47 AM Jan 09, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने आगामी 24 तारीख को होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की ने 10 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, पार्षदों और फ्रंटल संगठनों तथा प्रकोष्ठों के प्रमुखों की अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं, ताकि इन चुनावों के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा सके।
चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास अपने पुराने और लम्बे समय से सक्रिय कार्यकर्ताओं में से मेयर पद के लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं है। इसलिए इस बात की प्रबल सम्भावना है कि इस पद के लिए वह कांग्रेस के टिकट पर जीते उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर मजबूर हो सकती है, जिससे पार्टी के पुराने दिग्गजों में बेचैनी चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल चुनाव के दौरान उन्होंने जो कुछ भी किया, उसकी कड़वी यादें अभी भी शहरवासियों के मन में ताजा हैं।
इस बीच, कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि दोनों पार्टियों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

Advertisement