For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कालका शहर को कौशल्या डैम से पानी देने की तैयारी

07:03 AM Jun 22, 2024 IST
कालका शहर को कौशल्या डैम से पानी देने की तैयारी
Advertisement

पंचकूला, 21 जून (हप्र)
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि कालका के नागरिकों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए कौशल्या डैम से पानी लेने का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही इसके टेंडर लगाए जाएंगे, ताकि कालका के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुलभ हो सके।
डीसी डा. यश गर्ग आज घग्गर नदी में प्रदूषण के अनटेप प्वांइट को लेकर कार्य योजना के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल्या नदी में परवाणू बाइपास के पास पिंजौर शहर का पानी गिर रहा है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि तुरंत प्रभाव से जमीन का मौके पर मुआयना कर समाधान किया जाए। इसी प्रकार कालका में पिंजौर ड्रेन झांझड़ा नदी और कालका ड्रेन से पहले झांझड़ा नदी तथा सुरजपुर बीसीडब्लू, महादेव कालोनी तथा चंडीमंदिर गांव बुर्जकोटिया फ्लाईओवर पर घग्गर में गिरने वाले सीवरेज के पानी के लिए जल्द से जल्द जमीन की पहचान कर डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जाए। डीसी ने कहा कि राजीव कालोनी एवं इंदिरा कालोनी में गुरुद्वारे के पीछे एसटीपी बनाने के लिए जमीन मुहैया करवाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एचएसवीपी एवं पंचकूला डवेल्पमेंट अथारिटी को डीओ लिखा जाएगा ताकि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सके। इसी प्रकार सेक्टर 25 और 26, के आसपास आईटीबीपी, पुलिस, मोगीनन्द गांव के सीवर का पानी नदी में गिरने से रोकने के लिए एचएसवीपी को टेक ओवर करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदूषण बोर्ड के रीजनल आफिसर सुधीर, कार्यकारी अभियंता पीएमडीए एनके पायल, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी रोहतक, नगर निगम के अधिकारियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement