मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वयं सेवकों के ‘समर्पण’ से क्राइम रोकने की तैयारी

07:45 AM Aug 11, 2021 IST

चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा सरकार ने वालंटियर (स्वयं सेवक) कार्यक्रम-समर्पण जल्द ही लांच करने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से लोगों में समाज के प्रति समर्पण का भाव जागेगा और लोग निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए आगे आएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्पण कार्यक्रम सरकार की बड़ी पहल है। इसके तहत समाज के ताने-बाने को ठीक करने में सहयोग मिलेगा, साथ ही कांउसलिंग आदि कार्यों में सहयोग कर इस कार्यक्रम में जुड़े वालंटियर क्राइम कंट्रोल करने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे। समपर्ण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान स्वयं सेवक अपनी डिटेल दर्ज करने के साथ ही वह किस क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं, यह भी दर्ज करेंगे। वालंटियर कितने घंटे का समर्पण प्रति सप्ताह कर सकेंगे, यह जानकारी भी वह आवेदन करते समय ही दर्ज करेंगे। वालंटियर द्वारा उपलब्ध करवाई गई डिटेल के आधार पर उनकी रुचि के अनुसार ही उनकी सेवाएं ली जाएंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, डॉ.महाबीर सिंह, डॉ.सुमिता मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

ट्रेनरों की काउंसलिंग में लेंगे मदद

सीएम ने कहा कि समर्पण योजना के तहत मुख्य फोकस सामाजिक क्षेत्र पर करना है। इसी के दृष्टिगत उन्होंने इस योजना में सामाजिक क्षेत्र के बिंदुओं पर विशेष जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी सामने आएंगे, जो अच्छे ट्रेनर भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों को नैतिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के काम में लगाएंगे तो हम इस योजना के अपने उद्देश्य में और अधिक सफल होंगे। बैठक के दौरान बताया गया कि वालंटियर की सेवाएं शिक्षा, खेल, कौशल विकास, किसान एवं कृषि, पर्यावरण, सामाजिक ऑडिट, सरकारी योजनाओं में भागीदारी, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में ली जाएंगी।

झज्जर में 500 बेटियां एक साथ करेंगी पौधरोपण

आजादी के अमृत महोत्सव व हरियाली तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 अगस्त को झज्जर जिला के गांव खानपुर खुर्द में लाडो की बगिया ऑक्सीवन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर गांव खानपुर खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की करीब 500 बेटियां एक साथ पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 अगस्त को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांव खानपुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम से जुड़ेंगे और लाडो की बगिया ऑक्सीवन का उद्घाटन करेंगे और अपना संबोधन देंगे।

Advertisement
Tags :
क्राइमतैयारीरोकनेसमर्पणसेवकोंस्वयं